बाद में पता है चला रिश्तेदार ने ही किया था फोन
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बंधगाड़ी शिवम अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 203 निवासी अभियंता के पद से रिटायर्ड कृष्ण कुमार से एक महिला ने फोन कर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी के लिए फोन गत 16 जुलाई को आया था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. जिसे लेकर उन्होंने बीते शुक्रवार को अज्ञात महिला के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
कृष्ण कुमार ने पुलिस को यह भी बताया था कि मेरे पैतृक आवास चतरा के हंटरगंज में मैंने जमीन बंटवारे को लेकर एक फैसला लिया था. इस पर 14 जुलाई को नागेंद्र सिंह के इशारे पर कुंदन कुमार और सन्नी कुमार मेरे घर पहुंचे और फैसले को वापस लेने के लिए दबाव देने लगे.
घटना को लेकर कृष्ण कुमार प्राथमिकी भी दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मुङो कुंदन का फोन आया था. लेकिन मैंने डर से उसका फोन नहीं उठाया. इसलिए मुङो संदेह है कि कुंदन मेरा नंबर किसी अज्ञात अपराधी को देकर मुङो फोन पर धमकी दिलवा रहा था.
जिस नंबर से पहले फोन आया था. उसी नंबर से दोबारा शनिवार को कृष्ण कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन आया.कृष्णा कुमार सिंह की पत्नी कांति सिंह ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, वह मोबाइल नंबर मेरी बहन का है. मेरी बहन पटना में रहती है. फोन गलती से मेरी बहन के बेटे ने कर दी थी. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.