Advertisement
तीन महिलाओं को पुलिस ने भेजा जेल
अस्पताल की नर्स से भी पुलिस ने की पूछताछ रांची : लालपुर पुलिस ने आठ माह की बच्ची खरीदने और इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार तीन महिलाओं को शनिवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें बच्च को लेने वाली नीतू गुप्ता, मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाली नीतू की […]
अस्पताल की नर्स से भी पुलिस ने की पूछताछ
रांची : लालपुर पुलिस ने आठ माह की बच्ची खरीदने और इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार तीन महिलाओं को शनिवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें बच्च को लेने वाली नीतू गुप्ता, मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाली नीतू की बहन और एक नर्सिग होम संचालक महिला डॉक्टर की बहन आशु शामिल है.
सिटी डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में आशु की संलिप्तता की बात सामने आयी थी. इसलिए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सिटी एसपी ने बताया कि एक मामले में अस्पताल के एक नर्स की भूमिका की बात सामने आयी है. उससे पूछताछ की गयी है. उसकी संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान में आरोप सही पाये जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की भूमिका की जांच चल रही है. पूर्व में भी किसी बच्चे को बेचा तो नहीं गया है, इसके संबंध में पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement