जामताड़ा/ दुमका: निगरानी की टीम ने शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय निदेशक व जामताड़ा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अरविंद कुमार सिंह को 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. अरविंद कुमार अपने आवास पर पारा शिक्षक तारकनाथ मंडल से घूस की रकम ले रहे थे. निगरानी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ रांची ले गयी. अरविंद की गिरफ्तारी के बाद विभाग के बिचौलियों ने मामले को रफा-दफा करने की काफी कोशिश की.
पारा शिक्षक ने निगरानी को दी थी जानकारी : जानकारी के अनुसार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाला में पारा शिक्षक तारकनाथ मंडल की देख-रेख में आठ लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है. शेष 10 फीसदी काम को पूरा करने को लेकर पैसे की निकासी की आवश्यकता थी. इसके लिए अरविंद कुमार ने पारा शिक्षक तारकनाथ मंडल से 50 हजार रुपये घूस की मांग की थी. तारकनाथ ने इसकी जानकारी दुमका निगरानी को दी थी. निगरानी की टीम ने घूस के 30 हजार रुपये लेते अरविंद को उनके आवास पर रंगे हाथ पकड़ लिया.
छह मई 2013 में पदस्थापित हुए थे: अरविंद कुमार सिंह ने जामताड़ा डीइओ के रूप में छह मई 2013 को योगदान दिया था. वह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के प्रभार में भी थे. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी माधव राम भार्गव ने बताया : विद्यालय भवन के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये का विपत्र भुगतान होना था. इस राशि के लिए अरविंद कुमार 50 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे. पारा शिक्षक तारकनाथ ने इसकी शिकायत की थी. गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी और अरविंद कुमार को दुमका स्थित निगरानी कोषांग लाया गया. दुमका में निगरानी कोषांग खुलने के बाद यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले अंचल अधिकारी के रूप में पदस्थापित देवराज गुप्ता की गिरफ्तारी हुई थी.