7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू थाने में हंगामा

रांची: विदिशा के पिता विकास राय और मां जबा राय ने मंगलवार को बरियातू थाने में हंगामा किया. वहीं डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा को भी खरी-खोटी सुनायी. दोनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह हाई क्यू स्कूल प्रबंधन से मिली हुई है. विदिशा की मौत के मामले की लीपापोती की जा रही है. माता-पिता […]

रांची: विदिशा के पिता विकास राय और मां जबा राय ने मंगलवार को बरियातू थाने में हंगामा किया. वहीं डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा को भी खरी-खोटी सुनायी. दोनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह हाई क्यू स्कूल प्रबंधन से मिली हुई है. विदिशा की मौत के मामले की लीपापोती की जा रही है. माता-पिता का कहना था कि विदिशा की मौत के 25 दिन बीत गये हैं, लेकिन अब तक पुलिस ने कुछ नहीं किया है. परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइडल नोट देने की भी मांग की. पिता का कहना था कि डीएसपी मीडिया को गलत बयान देते रहे हैं कि बुलाने पर भी परिजन नहीं आ रहे हैं, सच्चई यह है कि डीएसपी का कोई मैसेज उन्हें नहीं मिला है.

प्राथमिकी में ही उनका दो-दो मोबाइल नंबर लिखा हुआ है, लेकिन किसी पर फोन नहीं किया गया. अब तक मामले का अनुसंधान कर रहे पदाधिकारी से भी भेंट नहीं करने दिया गया. जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है.

कहां से आ गया सुसाइडल नोट
विदिशा की मां जबा राय ने पुलिस के सामने सवाल उठाया कि घटना के दिन ही विदिशा के कमरे को सील कर दिया गया था. कमरे को सील करने के चार दिन बाद स्कूल प्रबंधन को वह डायरी कहां से मिल गयी, जिसमें कथित रूप से सुसाइडल नोट लिखे जाने की बात कही जा रही है. इसका जवाब मिलना चाहिए.परिजनों का कहना था कि पूरे मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है. स्कूल प्रबंधन पर अब तक कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

जांच कर रहे हैं : डीएसपी
डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने बताया कि विदिशा राय की मौत के मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. हत्या का आरोप गलत है. यह मामला आत्महत्या का है. प्राथमिकी के दूसरे अभियुक्त सुभाष कीपेकर से पूछताछ की जा चुकी है. हरिनारायण चतुव्रेदी का अब तक पता नहीं चला है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें