खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमटिमरा के समीप हटिया-राउरकेला रेलवे मार्ग पर ट्रैक से मंगलवार को पुलिस ने पति-पत्नी बुधवा आइंद (45 वर्ष) एवं मरियम आइंद (35 वर्ष) का शव बरामद किया. दोनों रेगरे सरनाटोली के रहनेवाले थे.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या अन्यत्र कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके .
पुलिस को घटनास्थल के पास से एक बोरा व तौलिया मिले हैं. वहीं शवों को घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं. घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने भी हत्या की आशंका जतायी है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.