Advertisement
रांची विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में निर्णय
रांची : रांची विवि परीक्षा बोर्ड ने बीटेक आठवें सेमेस्टर के मेकेनिकल सिस्टम डिजाइन व स्टील स्ट्रर विषय की पुनर्परीक्षा 22 जुलाई को लेने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में होगी. आइएस कोड 2008 के तहत इस परीक्षा में विद्यार्थियों को सुविधा के लिए संबंधित बुक ले जाने की इजाजत रहती […]
रांची : रांची विवि परीक्षा बोर्ड ने बीटेक आठवें सेमेस्टर के मेकेनिकल सिस्टम डिजाइन व स्टील स्ट्रर विषय की पुनर्परीक्षा 22 जुलाई को लेने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में होगी.
आइएस कोड 2008 के तहत इस परीक्षा में विद्यार्थियों को सुविधा के लिए संबंधित बुक ले जाने की इजाजत रहती है. केंद्र पर इस पर रोक लगाने से विद्यार्थियों ने हंगामा किया था. बैठक में सवाल उठाया गया कि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार परीक्षा का बहिष्कार करने पर पुनर्परीक्षा नहीं लिया जाना है. इस परकुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करायी थी. उत्तर पुस्तिका भी जमा की थी.
अत: उनके हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. तय हुआ कि पीजी में एक या दो अंकों से फेल होने वाले के लिए एक्ट में संशोधन किया जायेगा.
बोर्ड ने अंग्रेजी विभाग के तीन विद्यार्थियों के आवेदन पर विचार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों की पहचान की जाये. इसमें अधिकतम दो विषय में एक या दो अंकों से फेल होनेवाले विद्यार्थियों को ही लाभ मिलेगा. 25 जुलाई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव रखा जायेगा. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा सहित सभी डीन व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
एमबीए की बीमार छात्र के लिए विशेष परीक्षा नहीं होगी
बैठक में एमबीए की बीमार छात्र के आवेदन पर विचार नहीं किया गया. उसने अलग से विशेष परीक्षा लेने का आग्रह किया था. बोर्ड ने इसे नियम विरूद्ध बताते हुए इस पर विचार नहीं किया.
पीएचडी के चार उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक कागजात नहीं जमा नहीं करने के कारण उनके रिजल्ट पर रोक लगा दी. इनमें इतिहास, गृह विज्ञान, संस्कृत व कॉमर्स के एक-एक विद्यार्थी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement