Advertisement
औचक निरीक्षण. दो बजे ही बंद मिला प्लस टू उच्च विद्यालय तमाड़
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजकुमार प्रसाद सिंह ने बुधवार को बुंडू अनुमंडल के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीइओ जब अपराह्न् दो बजे राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय तमाड़ पहुंचे. उस समय विद्यालय में मात्र एक लिपिक पदमावती देवी, आदेशपाल राजू महतो व राधिका देवी उपस्थित थीं. उपस्थिति पंजी की जांच में […]
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजकुमार प्रसाद सिंह ने बुधवार को बुंडू अनुमंडल के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीइओ जब अपराह्न् दो बजे राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय तमाड़ पहुंचे. उस समय विद्यालय में मात्र एक लिपिक पदमावती देवी, आदेशपाल राजू महतो व राधिका देवी उपस्थित थीं. उपस्थिति पंजी की जांच में पाया गया कि प्लस टू शिक्षिका तनु मिंज, नीलू मल्डिडा बारला व लिपिक तेजुवा मुंडा बिना सूचना व बिना आवेदन स्वीकृति के विद्यालय से अनुपस्थित थे.
उच्च विद्यालय की शिक्षिका मिलयानी मिंज भी बिना सूचना के अनुपस्थित थीं. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्कूल पहुंचने के बाद शिक्षक अनिल कुमार नैतालियन, शिव जन्म प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, राज कुमारी बाड़ा, विरेंद्र धान व कौशल कुमार झा भागे-भागे विद्यालय पहुंचे.
विद्यालय से अनुपस्थित होने के कारण पूछने पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि वे चाय पीने गये थे. कुछ ने कहा कि वे बैंक के काम से गये थे. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ विद्यालयों का संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा था, जबकि कुछ विद्यालयों की स्थिति ठीक नहीं है. विद्यालय के शिक्षक समय से पहले चले गये थे.
विलंब से पहुंचने पर फटकार
जिला शिक्षा पदाधिकारी 10.20 बजे जयपाल सिंह उच्च विद्यालय तैमारा पहुंचे. विद्यालय में प्रार्थना सभा चल रही थी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण सिंह व विज्ञान शिक्षक राजेंद्र कुमार विद्यालय नहीं पहुंचे थे. दोनों के विद्यालय पहुंचने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी.
यहां सब कुछ ठीक मिला
डीइओ अपराह्न् 1.30 बजे संत जॉन्स उच्च विद्यालय डोरेया तमाड़ पहुंचे. विद्यालय में वर्गवार बेहतर तरीके से कक्षा संचालन हो रही थी. विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बेहतर थी. डीइओ ने विद्यालय में तड़ित चालक व अगिAशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बुंडू में परीक्षाएं चल रही थीं.
समय से पहले बंद कर दिया था स्कूल
सरकार के निर्देश के अनुरूप प्लस टू व उच्च विद्यालय दस से चार बजे तक चलाये जाने हैं. जबकि निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि विद्यालय दोबजे बंद था. उच्च विद्यालय तमाड़ में दो बजे एक भी विद्यार्थी नहीं था. लिपिक के कक्ष को छोड़ कर सभी कक्षों में ताले बंद थे.
उपस्थिति पंजी की जांच में पाया गया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति भी काफी खराब था. विद्यालय भवन में सभी खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. विद्यालय परिसर में भारी मात्र में जल जमाव था. मैदान की स्थिति भी खराब थी. विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल नहीं था.
24 घंटे में मांगा जवाब
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. शिक्षकों से 24 घंटा के अंदर जवाब मांगा गया है. एक सप्ताह के अंदर विद्यालय की स्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति में सभी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement