रांची : रिम्स में 28 जून को एक नवजात के शव को आवारा कुत्ता द्वारा नोचने की घटना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और रांची के एसएसपी को नोटिस भेजा है. दोनों से चार सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है.
मीडिया में आयी रिपोर्ट पर आयोग ने संज्ञान लिया है. इसमें कहा गया था कि अस्पताल परिसर के बाहर इस तरह की घटना घटी थी. आयोग ने नोटिस में जिक्र किया है कि रिम्स के गायनोकॉलजी विभाग की नर्सो ने एक नवजात लड़की के गायब होने का जिक्र भी किया था. इसमें रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया गया है. यह भी कहा गया है कि बिना उचित प्रक्रिया अपनाये ही मरीजों को छोड़ दिया जाता है.