7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,000 करोड़ रुपये की जोजिला दर्रा सुरंग पर जल्द शुरू होगा काम : गडकरी

चेनानी (जम्मू). सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में लेह-लद्दाख क्षेत्र में लोगों को हर मौसम में सड़क संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही 10,000 करोड़ रुपये की जोजिला दर्रा सुरंग परियोजना पर काम शुरू करेगी. जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई […]

चेनानी (जम्मू). सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में लेह-लद्दाख क्षेत्र में लोगों को हर मौसम में सड़क संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही 10,000 करोड़ रुपये की जोजिला दर्रा सुरंग परियोजना पर काम शुरू करेगी. जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर स्थित है, जो जाड़े (दिसंबर से अप्रैल) में भारी हिमपात के चलते बंद रहता है. हिमस्खलन के चलते लेह-लद्दाख क्षेत्र, कश्मीर से कटा रहता है. गडकरी ने कहा, ‘हम राज्य के अलग-अलग हिस्सों को हर मौसम में सड़क संपर्क मुहैया करायेंगे. लद्दाख में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और यह क्षेत्र जाड़े में अन्य इलाकों से कटा रहता है. लोगों की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जाड़े के दौरान आलू भी 450 रुपये किलो में मिलता है.”हम जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम 10,000 करोड़ रुपये की जोजिला दर्रा सुरंग पर जल्द ही काम शुरू करेंगे, जो राज्य में नौ किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग से भी बड़ी होगी. वर्तमान में यह भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग है.नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें