14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड भेजे जायेंगे अच्छे मधु पालक : जयनंदू

मधु पालन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण वरीय संवाददातारांची : राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने कहा कि थाईलैंड में मधु मक्खी पालन से निकलनेवाले बाइ प्रोडक्ट की भी बिक्री होती है. इसका अलग उपयोग है. यह 25 हजार रुपये किलो बिकता है. झारखंड के किसानों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. आयोग अच्छे मधु […]

मधु पालन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण वरीय संवाददातारांची : राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने कहा कि थाईलैंड में मधु मक्खी पालन से निकलनेवाले बाइ प्रोडक्ट की भी बिक्री होती है. इसका अलग उपयोग है. यह 25 हजार रुपये किलो बिकता है. झारखंड के किसानों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. आयोग अच्छे मधु पालकों को प्रशिक्षण के लिए थाईलैंड भी भेजेगा. वह बुधवार को कांके रोड स्थित हॉलिडे होम में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. श्री जयनंदू ने कहा कि फाइल मूवमेंट की प्रक्रिया काफी धीमी है. एक ही तरह के काम भी एक साथ नहीं हो सकते. गुमला, लोहरदगा में प्रोसेसिंग प्लांट की जरूरत है. इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक एमटी वाकोडे ने वन आधारित उद्योग, मुंबई द्वारा रायल जेली के उत्पादन की जानकारी दी. इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के विकास अधिकारी डीके राय ने बताया कि झारखंड में 1350 टन मधु का उत्पादन होता है. करीब 10 जिलों में मधु मक्खी पालन का काम होता है. अतिथियों का स्वागत राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक एसके लांग ने किया. संचालन राजीव मलहोत्रा ने किया. मौके पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवेशानंद, एमएसएमइ के निदेशक महादेव लकड़ा, उद्योग विभाग के उप निदेशक और आरबीआइ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें