एजेंसियां, जिनीवासंयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि एड्स महामारी वर्ष 2030 तक समाप्त हो सकती है तथा वैश्विक प्रतिक्रि या के चलते भारत सहित दुनिया भर में तीन करोड़ एचआइवी के नये संक्र मणों को पिछले 15 सालों में टाल दिया गया. भारत एचआइवी प्रभावित शीर्ष पांच देशों में शामिल है.भारत में वर्ष 2014 में 7,85,191 वयस्कों को एंटी रेट्रोवायरल उपचार मिल रहा था. इनमें 11,724 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 14 साल की आयु वर्ग के 45,546 बच्चों का भी यह उपचार चल रहा था.महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिलयूएनएड्स के रणनीतिक सूचना एवं मूल्यांकन के निदेशक पीटर घाइस ने कहा, वर्ष 2015 तक डेढ़ करोड़ लोग जीवन रक्षक एचआइवी उपचार ले रहे हैं. वर्ष 2011 में सदस्य राष्ट्रों ने डेढ़ करोड़ का जो महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया था उसे हासिल कर लिया गया है. इस उपलब्धि के साथ ही हमने वर्ष 2000 से एड्स संबंधित करीब 80 लाख मौतों को टाल दिया.35 प्रतिशत की गिरावटउन्होंने कहा, विश्व ने 2000 से 2014 के बीच नये एचआइवी संक्र मणों में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. 83 देशों में नये संक्र मणों को महत्वपूर्ण ढंग से कम कर दिया या उनमें बढ़ोतरी नहीं हुई. पीटर ने कहा कि इसके अलावा जिन देशों में एचआइवी मामलों की संख्या सबसे अधिक है उन सभी ने अपने एचआइंवी महामारी के रुख को पलट दिया है. इनमें दक्षिण अफ्रीका, भारत, मोजांबिक, नाइजीरिया एवं जिम्बाब्वे शामिल हैं.
BREAKING NEWS
2030 तक खत्म हो सकती है एड्स महामारी
एजेंसियां, जिनीवासंयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि एड्स महामारी वर्ष 2030 तक समाप्त हो सकती है तथा वैश्विक प्रतिक्रि या के चलते भारत सहित दुनिया भर में तीन करोड़ एचआइवी के नये संक्र मणों को पिछले 15 सालों में टाल दिया गया. भारत एचआइवी प्रभावित शीर्ष पांच देशों में शामिल है.भारत में वर्ष 2014 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement