मुंबई. रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल के साथ काम कर रहे अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह रूपहले पर्दे की इस शानदार जोड़ी के बड़े मुरीद हैं. वरुण ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार उनको (शाहरुख-काजोल) देखा तो मंत्रमुग्ध रह गया. मैं उनकी ओर देखता रह गया. वे ऐसी जोड़ी हैं जिनको सबसे ज्यादा प्यार मिला है. लोग उन्हें इतने साल बाद एकसाथ देखने जा रहे हैं. यह अद्भुत होने वाला है.’ शाहरुख और काजोल आखिरी बार साल 2010 में आयी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में एकसाथ दिखे थे.रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में वो साथ नजर आयेंगे. यह फिल्म आगामी 18 दिसंबर को रिलीज होगी. इसी के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के भी रिलीज होने की चर्चा है. दोनों फिल्मों के साथ रिलीज होने की चर्चा के बारे में वरुण ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं इतना जानता हूं कि ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. हमारी शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता कि वे क्या कर रहे हैं. उनको शुभकामनाएं.’
BREAKING NEWS
शाहरुख-काजोल के मुरीद हैं वरुण धवन
मुंबई. रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल के साथ काम कर रहे अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह रूपहले पर्दे की इस शानदार जोड़ी के बड़े मुरीद हैं. वरुण ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार उनको (शाहरुख-काजोल) देखा तो मंत्रमुग्ध रह गया. मैं उनकी ओर देखता रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement