Advertisement
कांट्रैक्ट पर होगी 449 शिक्षकों की बहाली : मंत्री
एक महीने में पूरी होगी प्रक्रिया, आवासीय विद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया में जिला रोस्टर का अनुपालन किया जायेगा शिक्षकों को छह माह के लिए नियुक्त किया जायेगा रांची : कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि आवासीय विद्यालय में कांट्रैक्ट पर 449 शिक्षकों की बहाली होगी. यह प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर […]
एक महीने में पूरी होगी प्रक्रिया, आवासीय विद्यालय में
नियुक्ति प्रक्रिया में जिला रोस्टर का अनुपालन किया जायेगा
शिक्षकों को छह माह के लिए नियुक्त किया जायेगा
रांची : कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि आवासीय विद्यालय में कांट्रैक्ट पर 449 शिक्षकों की बहाली होगी. यह प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जायेगी. नियुक्ति प्रक्रिया में जिला रोस्टर का अनुपालन किया जायेगा. प्रोजेक्ट भवन मंत्रलय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ मरांडी ने यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य भर में कल्याण विभाग की तरफ से 132 स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिसमें 21300 बच्चे अध्ययनरत हैं. शिक्षकों की कमी को देखते हुए कांट्रैक्ट पर बहाली करने का निर्णय लिया गया है. इन शिक्षकों को छह माह के लिए नियुक्त किया जायेगा. सप्ताह में पांच दिन इन्हें कक्षाएं दी जायेंगी.
प्रति दिन चार कक्षाएं इन्हें दी जायेंगी, जिसके लिए दो-दो सौ रुपये प्रति घंटे का मानदेय दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशक अथवा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी बनायी गयी है. इन समितियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे.
उपायुक्त की ओर से नामित एक प्रतिनिधि और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी इस समिति के सदस्य होंगे. प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर स्नातक और बीएड डिग्री धारक तथा स्नातकोत्तर डिग्री धारक शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के किसी भी शिक्षक को हटाया जा सकता है. इतना ही नहीं संतोषप्रद सेवा होने पर शिक्षकों को छह माह का विस्तार भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement