Advertisement
बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने का काम करेगी रेल पुलिस
चिल्ड्रेन इन कांटेक्ट विद रेलवेज विषयक कार्यशाला, बोले रेल डीजी रांची : राज्य के पुलिस महानिदेशक (रेलवे) एके सिन्हा ने कहा है कि रेल पुलिस बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य से बच्चों के पलायन पर अब विशेष नजर रखी जायेगी. रेलवे स्टेशनों के माध्यम से राज्य के बच्चे […]
चिल्ड्रेन इन कांटेक्ट विद रेलवेज विषयक कार्यशाला, बोले रेल डीजी
रांची : राज्य के पुलिस महानिदेशक (रेलवे) एके सिन्हा ने कहा है कि रेल पुलिस बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य से बच्चों के पलायन पर अब विशेष नजर रखी जायेगी.
रेलवे स्टेशनों के माध्यम से राज्य के बच्चे महानगरों में भेजे जा रहे हैं और ट्रैफिकिंग के शिकार हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने रेलवे मंत्रलय और समाज कल्याण महिला और बाल विकास मंत्रलय के मार्फत बच्चों की तस्करी रोकने के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी है. इसके तहत रेल पुलिस बल, जीआरपी को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
श्री सिन्हा मंगलवार को रांची के बीएनआर होटल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) के माध्यम से आयोजित चिल्ड्रेन इन कांटैक्ट विद रेलवेज विषयक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस के प्रशिक्षण मैन्युअल में भी इसे शामिल किया जायेगा.
एनसीपीसीआर के सदस्य सचिव अमित श्रीवास्तव ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहनेवाले बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा की. समाज कल्याण महिला और बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही बच्चों की तस्करी पर रोक संभव है.
पुलिस महानिरीक्षक संपत मीणा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील बनने की आवश्यकता है. झारखंड पुलिस ने सभी थानों में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पोक्सो कानून के प्रति थानेदारों को जागरुक किया है. जनवरी से मई 2015 तक थानों में 400 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं और दो सौ बच्चों को छुड़ाया गया है.
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने भी बच्चों की तस्करी पर चिंता जताते हुए इसे रोकने की अपील की. सभी का स्वागत एससीपीसीआर के सदस्य संजय मिश्र ने किया. इस मौके पर कई अन्य अधिकारी वहां मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement