10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियुक्त डीइओ राज कुमार सिंह का सम्मान समारोह (पढ़ लें)

रांची : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को केबी बालिका उच्च विद्यालय रांची के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजकुमार सिंह का अभिनंदन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि रांची में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता है. साथ ही रिजल्ट में रांची जिला राज्य […]

रांची : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को केबी बालिका उच्च विद्यालय रांची के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजकुमार सिंह का अभिनंदन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि रांची में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता है. साथ ही रिजल्ट में रांची जिला राज्य में पहले पायदान पर पहुंचे, इसके लिए शिक्षकों का पूरा सहयोग आवश्यक है. किसी भी शिक्षक को अपनी समस्या को लेकर कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कोई संचिका नहीं रुकेगी. पेंशन आपके द्वार प्रतिमाह होगा. धन्यवाद ज्ञापन मीना सिंह ने किया. इस अवसर पर गंगा प्रसाद यादव, गोवर्द्धन कुमार अधिकारी, धरनीधर महतो, डा कृष्णा नंद शर्मा, नंद गोपाल तिवारी, जनार्दन प्रसाद सिंह, ब्रजकिशोर प्रसाद, चंद्रकला कुमारी, अनिल कुमार, अमरनाथ झा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें