झारखंड कैबिनेट में है 11 मंत्रीकांग्रेस के राज्यसभा सांसदों ने दायर की याचिकारांची . राज्य सरकार में 12 वें मंत्री की नियुक्ति के लिए झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू व धीरज साहू ने संयुक्त रूप से याचिका दायर की है. उन्होंने राज्यपाल सचिवालय के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव को प्रतिवादी बनाया है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि संविधान की धारा 164 (1ए) में कहा गया है कि कुल सदस्यता का अधिकतम 15 प्रतिशत सदस्यों को मंत्री परिषद में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल मुख्यमंत्री रघुवर दास की कैबिनेट में 11 मंत्री ही शामिल हैं, जबकि विधानसभा की कुल सदस्यता का 15 प्रतिशत सदस्यों को मंत्री बनाने का प्रावधान है. इस प्रकार झारखंड सरकार में 12 मंत्री का होना जरूरी है. प्रार्थियों ने 12वें मंत्री की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को अभ्यावेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रार्थी ने 12वें मंत्री की नियुक्ति के लिए उचित आदेश देने का आग्रह किया है.
12 वें मंत्री की नियुक्ति को लेकर जनहित याचिका दायर
झारखंड कैबिनेट में है 11 मंत्रीकांग्रेस के राज्यसभा सांसदों ने दायर की याचिकारांची . राज्य सरकार में 12 वें मंत्री की नियुक्ति के लिए झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू व धीरज साहू ने संयुक्त रूप से याचिका दायर की है. उन्होंने राज्यपाल सचिवालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement