फोटो ट्रैक पर है : डॉ देवी सेट्ठी के साथ सारंडा की लड़कियांपहले से नर्सिंग की प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं ये लड़कियां- कार्डियक केयर की ट्रेनिंग लेंगीरांची . सारंडा की नर्सिंग ट्रेनिंग कर चुकी 42 लड़कियों को देश के नामी नारायणा हेल्थ बेंगलुरू में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला है. यहां वे कार्डियक केयर की ट्रेनिंग लेंगी. उन्हें जीएनएम व बीएससी नर्सिंग कोर्स की ट्रेनिंग वहां मिलेगी. इस क्रम में सारी लड़कियों ने बेंगलुरू में डॉ देवी सेट्ठी से मुलाकात की. डॉ सेट्ठी ने उन्हें नर्सिंग ट्रेनिंग के बारे में कई जानकारियां दी.डॉ सेट्ठी ने उनसे कहा कि नर्सिंग सबसे महत्वपूर्ण प्रोफेशन है. इसमें 24 घंटे की ड्यूटी होती है. रात में भी ड्यूटी करनी पड़ती है. लड़कियों से पूछा कि क्या वे इसके लिए तैयार हैं? उन्होंने बताया कि नर्सिंग की ट्रेनिंग लाइब्रेरी या कहीं और नहीं होती, बल्कि ज्यादा से ज्यादा समय उन्हें मरीज के साथ गुजारना चाहिए. उन्होंने लड़कियों से यह भी कहा कि छह माह बाद वे उनसे अंगरेजी में बात करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि उनका एक अस्पताल जमशेदपुर में भी है. अगर वे चाहें, तो वहां भी ट्रेनिंग ले सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की पहल पर सारंडा की इन लड़कियों को झारखंड के अलग-अलग नर्सिंग स्कूलों में ट्रेनिंग दिलायी गयी. इसके बाद आगे की नर्सिंग के लिए इन्हें एवी प्रसाद आइ इंस्टीट्यूट हैदराबाद भेजा गया. वहां से भी इन लोगों ने ट्रेनिंग हासिल की है.
BREAKING NEWS
सारंडा की 42 लड़कियों को नारायणा हेल्थ में ट्रेनिंग का मौका मिला
फोटो ट्रैक पर है : डॉ देवी सेट्ठी के साथ सारंडा की लड़कियांपहले से नर्सिंग की प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं ये लड़कियां- कार्डियक केयर की ट्रेनिंग लेंगीरांची . सारंडा की नर्सिंग ट्रेनिंग कर चुकी 42 लड़कियों को देश के नामी नारायणा हेल्थ बेंगलुरू में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला है. यहां वे कार्डियक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement