13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग में कमजोरी से सोना-चांदी में गिरावट

एजेंसियां, नयी दिल्लीकमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. औद्योगिक इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी के भाव भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 35,400 […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीकमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. औद्योगिक इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी के भाव भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 35,400 रुपये प्रति किग्रा रह गये. बाजार सूत्रों ने कहा कि यूनान के ऋण संकट पर समझौते के बाद सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कम हुई, जिससे विदेशों में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट आयी. इसका असर स्थानीय बाजार में दिखायी दिया. अब निवेशकों का ध्यान अमेरिका में फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने के समय को लेकर अटकलबाजी में लग गया है. सिंगापुर में सोने का भाव 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,154.93 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.37 डॉलर प्रति औंस रह गये. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,250 रुपये और 26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 23,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे. सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 35,400 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 135 रुपये की गिरावट के साथ 35,330 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 53,000 रुपये और बिकवाल 54,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें