Advertisement
मार्केटिंग बोर्ड मामले में सीएम का आदेश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मार्केटिंग बोर्ड के तत्कालीन एमडी उपेंद्र उरांव, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शेखर जमुआर व दिनेश प्रसाद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. इसमें से उपेंद्र उरांव सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इन तीन अधिकारियों पर झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के सदस्य रहते हुए पंडरा बाजार […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मार्केटिंग बोर्ड के तत्कालीन एमडी उपेंद्र उरांव, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शेखर जमुआर व दिनेश प्रसाद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है.
इसमें से उपेंद्र उरांव सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इन तीन अधिकारियों पर झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के सदस्य रहते हुए पंडरा बाजार समिति में वर्ष 2012 में गलत तरीके से दुकान व गोदाम आवंटित करने का आरोप है.
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने विधानसभा में पंडरा कृषि बाजार समिति में दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी से संबंधित सवाल उठाया था. इसके बाद इस मामले की जांच करायी गयी थी. जांच में यह पाया गया था कि मार्केटिंग बोर्ड के तत्कालीन एमडी उपेंद्र उरांव ने दुकानों के आवंटन के लिए एक समिति का गठन किया था. इस समिति में दिनेश प्रसाद एवं शेखर जमुआर सदस्य के रूप में शामिल थे.
जांच में पाया गया कि इस समिति ने न केवल गलत तरीके से दुकानों का आवंटन किया बल्कि सरकार की जमीन पर आवंटियों को अपने पैसे से दुकान व गोदाम के निर्माण का आदेश भी दिया. मामले की जांच के बाद इन अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव तत्कालीन यूपीए सरकार के समक्ष भी भेजा गया था.
पर तत्कालीन सरकार ने इस मामले में टाल-मटोल की नीति अपना ली थी. इस मुद्दे को फिर से वर्तमान सरकार के समक्ष पेश किया गया. विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री ने उपेंद्र उरांव, शेखर जमुआर व दिनेश प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement