Advertisement
कारोबारी पर फायरिंग
जमीन विवाद को लेकर रिश्तेदार ने ही बनाया निशाना रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी पुल के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी और व्यवसायी नकुल गोप पर फायरिंग कर दी. हालांकि इसमें वह बाल-बाल बच गये. घटना सोमवार की सुबह करीब आठ बजे की है. घटना को अंजाम बाइक सवार दो […]
जमीन विवाद को लेकर रिश्तेदार ने ही बनाया निशाना
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी पुल के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी और व्यवसायी नकुल गोप पर फायरिंग कर दी. हालांकि इसमें वह बाल-बाल बच गये. घटना सोमवार की सुबह करीब आठ बजे की है.
घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया. अपराधियों ने तीन फायरिंग की, लेकिन मिस फायर होने की वजह से नकुल की जान बच गयी. इधर, घटना के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. इस मामले में नकुल ने अपने रिश्तेदार सुरेश गोप, शंकर गोप और सुनील गोप के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
नकुल ने पुलिस को बताया कि खटंगा में उसके पूर्वजों की करीब छह एकड़ जमीन है. जमीन बंटवारे को लेकर नकुल का विवाद अपने रिश्तेदार और चचेरे भाई से है. न्यायालय में मामला भी चल रहा है. नकुल के अनुसार कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद उसके रिश्तेदार जमीन बेचते जा रहे हैं. विरोध करने पर ही उसके रिश्तेदारों ने हमला करवाया है.
जानकारी के अनुसार नकुल गोप खटंगा का रहनेवाला है. वह अपने बेटे को बाइक से स्कूल छोड़ कर वापस जा रहा था. वह जैसे ही बांधगाड़ी पुल के समीप पहुंचा. एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इसकी सूचना नकुल ने अपने सहयोगियों को दी. इसके बाद कई लोग बांधगाड़ी पुल के समीप पहुंचे.
कुछ लोगों ने घटना की सूचना विधायक डॉ जीतू चरण राम को भी दी. इसके बाद सभी लोग सदर थाना पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. नकुल ने बताया कि वह अपराधियों को नहीं पहचानते हैं. वह सिर्फ हुलिया बता सकते हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement