लाइफ रिपोर्टर @ रांचीईद के नजदीक आते ही बाजार में भीड़ जुटने लगी है. रतन टॉकीज के समीप से लेकर मेन रोड महात्मा गांधी चौक व चर्च रोड, लेक रोड पर भीड़ उमड़ रही है. लोग देर रात तक खरीदारी कर रहे हैं. शाम में इफ्तार के बाद लोग खरीदारी के लिए निकल जा रहे हैं. शुक्रवार को चांद रात हो सकता है और चांद नजर आने पर शनिवार को ईद मनायी जा सकती है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक बाजार में भीड़ बनी रहेगी. सेवई की खूब हो रही खरीदारी ईद को लेकर सेवई की खूब खरीदारी हो रही है. लोग घरों में खाने के अलावा मेहमानों को देने सहित अन्य कार्य के लिए इसकी खरीदारी कर रहे हैं. घी और रिफाइन का लच्छा से लेकर गिफ्ट पैक तक का सेवई की बिक्री हो रही है. बकरखानी से लेकर केक सहित अन्य सामान की भी खूब बिक्री हो रही है. विक्रेता शेख अबादुल्लाह ने कहा कि बकरखानी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी अन्य लोग भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गया का बकरखानी से लेकर लखनवी बकरखानी, सिरमाल खाजा बकरखानी की अच्छी बिक्री है. इसके अलावा नमकीन बकरखानी उपलब्ध है. पेस्ट्री, सूखे मेवे सहित खाने पीने के अन्य सामान की बिक्री हो रही है. 11 वर्षीय इश्तयाक क्यूम ने कहा कि ईद के लिए कपड़े तैयार हैं. पापा ने शर्ट पैंट, कुरता खरीद दिया है. बड़े पापा ने कोट पैंट खरीद दिया है. अब सिर्फ ईद का इंतजार है.
BREAKING NEWS
देर रात तक ईद की खरीदारी
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीईद के नजदीक आते ही बाजार में भीड़ जुटने लगी है. रतन टॉकीज के समीप से लेकर मेन रोड महात्मा गांधी चौक व चर्च रोड, लेक रोड पर भीड़ उमड़ रही है. लोग देर रात तक खरीदारी कर रहे हैं. शाम में इफ्तार के बाद लोग खरीदारी के लिए निकल जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement