रांची : बकरीद का चांद रविवार को कई जगहों पर नजर आया. इसकी पुष्टि कर ली गयी है. 16 अक्तूबर को बकरीद की नमाज अदा की जायेगी.रविवार को इमारते व एदारे शरिया की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों व पड़ोसी राज्यों में चांद देखा गया है. राजधानी में आकाश में बादल छाये रहने के कारण यहां चांद नजर नहीं आया है.दारूल कज़ा इमारत शरिया रांची, के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कास्मी ने कहा है कि रविवार को सिसई, कटिहार,किशनगंज, उतर दिनाज सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में जिल हिज्ज महीने का चांद देखा गया. 16 अक्तूबर दिन बुधवार को जिल हिज्ज महीने की 10वीं तारीख व ईदुल अजहा है.
उन्होंने ने कहा की इमारत शरिया रांची के कार्यालय परिसर में उलमा, मुफती और बुद्धिजीवीगण की बैठक में यह फैसला लिया गया.
उधर एदारे शरिया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रविवार को चांद नजर आ गया है. इसलिए 16 अक्तूबर को बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. उन्होंने कहा कि नायब काजी शरीअत मुफ्ती बिरजूशुल कादरी ने ने इसकी तसदीक कर ली है.उन्होंने इसकी घोषणा की.