Advertisement
दो शिफ्टों में होगी सफाई
नगर निगम : शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने का प्रयास रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद निगम ने प्रारंभ कर दी है. अब शहर की सफाई दो शिफ्टों में होगी. प्रथम चरण में यह व्यवस्था शहर की प्रमुख सड़कों पर लागू होगी. नगर निगम ने गुजरात के […]
नगर निगम : शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने का प्रयास
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद निगम ने प्रारंभ कर दी है. अब शहर की सफाई दो शिफ्टों में होगी. प्रथम चरण में यह व्यवस्था शहर की प्रमुख सड़कों पर लागू होगी. नगर निगम ने गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था की तर्ज पर राजधानी में यह सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है.
प्रमुख सड़कों में अगर यह व्यवस्था कारगर हो जाती है, तो फिर इस व्यवस्था को गली मोहल्लों में उतारा जायेगा. निगम द्वारा इस नयी व्यवस्था को वर्तमान में शहर के हरमू रोड में लागू किया गया है.
नयी व्यवस्था के तहत राजधानी की सफाई व्यवस्था दो शिफ्टों में करायी जायेगी. प्रथम शिफ्ट में प्रात 06.30 से 11.30 बजे तक सड़कों पर कूड़े का उठाव किया जायेगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में 3.30 से शाम 6.30 तक सफाई होगी. इस दौरान घरों से निकलने वाले कूड़े का कलेक्शन किया जायेगा. फिर उस कूड़े को नजदीकी डस्टबीन में डाला जायेगा. डस्टबीन में डाले जाने के बाद कॉम्पैक्टर से इस कूड़े का उठाव किया जायेगा.
संसाधन बढ़ाने पर निगम का जोर
रांची नगर निगम क्षेत्र के दो लाख से अधिक भवनों में 13 लाख से अधिक लोग रहते हैं. इन सभी घरों से कूड़ा उठाने से लेकर उसे ङिारी तक पहुंचाने के लिए निगम के पास वर्तमान में 1750 सफाई कर्मचारी हैं. इसके अलावा कूड़ा उठाने के लिए 150 ट्रैक्टर, पांच डंफर प्लेसर, चार कॉम्पैक्टर, 34 टाटा एस सहित 450 से अधिक रिक्शे हैं. निगम की योजना के तहत अब मैनपावर में बढ़ोतरी के साथ-साथ वाहनों की संख्या में भी वृद्धि करनी है, ताकि निर्धारित समय में ही शहर के सभी सड़कों से कूड़े का उठाव किया जा सके.
मनमानी पर लगेगी लगाम
निगम की इस नयी व्यवस्था से अब सफाई कर्मचारियों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी. वर्तमान में निगम के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सुबह छह बजे कूड़ा उठाने निकलते थे और दोपहर 12 बजे तक वापस अपने अपने घर चले जाते थे. अब ऐसे कर्मचारियों को दोनों शिफ्ट में सफाई का काम करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement