Advertisement
टूट जाऊंगा, लेकिन कारण नहीं बताऊंगा
रिमांड पर लेने के बाद भी फौजी ने नहीं खोली जुबान, कहा रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के होंबई (केदल) गांव निवासी महिला शीला देवी की हत्या करने के आरोपी पति फौजी महेंद्र महतो ने कहा कि मैं टूट जाऊंगा, लेकिन हत्या का कारण नहीं बताऊंगा. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस से यह बात कही. […]
रिमांड पर लेने के बाद भी फौजी ने नहीं खोली जुबान, कहा
रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के होंबई (केदल) गांव निवासी महिला शीला देवी की हत्या करने के आरोपी पति फौजी महेंद्र महतो ने कहा कि मैं टूट जाऊंगा, लेकिन हत्या का कारण नहीं बताऊंगा. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस से यह बात कही.
बीआइटी ओपी प्रभारी आनंद किशोर ने उसे तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. रविवार को मेडिकल जांच कराने के बाद महेंद्र महतो को जेल भेज दिया गया. ओपी प्रभारी के अनुसार फौजी ने हत्या क्यों की, इसका कारण जानने के लिए उसे रिमांड पर लिया गया, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. उसने कहा कि उसकी पत्नी उसे बहुत प्यारी थी.
शीला देवी के भाई काली चरण महतो उर्फ दीपक महतो ने बताया कि फौजी महेंद्र महतो ने अपनी पत्नी शीला देवी का दो जीवन बीमा कराया था. एक करीब 20 लाख रुपये, जबकि दूसरा लगभग 10 लाख रुपये का था. नॉमिनी वह खुद था. दीपक का कहना है कि एक लैब असिस्टेंट को जान का क्या खतरा था, जो कि उसका करीब 30 लाख रुपये का बीमा कराया गया था. जब फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब उसके पास बैग व कपड़ा नहीं था.
बैग लेकर वह मनाली जाने के लिए निकला था. दीपक ने बताया कि महेंद्र महतो 18 मई को 14 दिन की छुट्टी लेकर आया था, लेकिन एक बार सात और दूसरी बार 13 दिन की छुट्टी उसने बढ़ायी थी. इससे यह साफ हो गया कि योजना के तहत उसने शीला की हत्या की. उसने एक दोस्त सुरेश महतो से मिलने के लिए इलाहाबाद जाने की बात कही थी. लेकिन सुरेश से जब मृतका के भाई दीपक की बात हुई तो, उसने बताया कि एक साल से महेंद्र से बात नहीं हुई.
शीला के बच्चों से मिले विधायक
कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम शीला देवी के दो बच्चों व उसके परिजनों से मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतका के दोनों बच्चों की पढ़ाई व लालन-पालन के लिए सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement