14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मों के लिए टीवी कभी नहीं छोड़ूंगी : कविता

एजेंसियां, नयी दिल्लीकॉमेडी सीरियल ‘एफआइआर’ में कड़क पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला का लोकप्रिय किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक का कहना है कि फिल्मों में जाने के लिए वह अपने छोटे पर्दे के कैरियर के साथ समझौता नहीं करना चाहतीं. ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में अन्य प्रतिभागियों के साथ नृत्यकला में प्रतियोगिता कर रही 34 […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीकॉमेडी सीरियल ‘एफआइआर’ में कड़क पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला का लोकप्रिय किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक का कहना है कि फिल्मों में जाने के लिए वह अपने छोटे पर्दे के कैरियर के साथ समझौता नहीं करना चाहतीं. ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में अन्य प्रतिभागियों के साथ नृत्यकला में प्रतियोगिता कर रही 34 वर्षीय कविता ने कहा कि वह बहुत बड़ी अभिनेत्री बनने के किसी तरह के झूठे सपनों में नहीं खोई रहती हैं, वह टीवी पर अपनी सफलता से खुश हैं.कविता ने कहा, ‘टीवी मेरा क्षेत्र है और फिल्मों के लिए मैं कभी भी इसे छोड़ कर नहीं जाने वाली. मैं किसी तरह के झूठे सपनों को नहीं बुनती. मैं जानती हूं कि कोई भी मुझे सलमान और शाहरुख के विपरीत अभिनेत्री के तौर पर नहीं लेगा और मैं फिल्मों में भाभी एवं बहन के साइड रोल के लिए नहीं जाने वाली. टीवी में कुछ बड़ा कर सकती हूं और अपने तरीके से काम कर सकती हूं.’ कविता ने कहा कि वह ‘झलक’ में पूर्व निर्णायक माधुरी दीक्षित की कमी को महसूस कर रही हैं. हालांकि इस संस्करण में भी सभी निर्णायक बहुत अच्छे हैं लेकिन वह स्वयं बहुत ‘फिल्मी’ हैं, इसलिए वह माधुरी को इस शो में याद कर रही हैं. ‘झलक’ के इस संस्करण में शाहिद कपूर, करन जौहर, गणेश हेगड़े और लॉरेन गॉटलिएब निर्णायक के तौर पर नजर आयेंगे और यह कलर्स पर शनिवार रात से शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें