ठीक से जांच पूरी नहीं कर पा रहे थे डीएसपी नौ मई, 2014 से शुरू हुई मामले की जांच रांची. हजारीबाग सहित राज्य के दूसरे जिलों में हुई कोयला तस्करी की जांच से निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की को हटा दिया गया है. निगरानी के एक दूसरे अधिकारी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है, ताकि मामले में बेहतर जांच हो सके. निगरानी के अधिकारी के अनुसार नौ मई, 2014 से डीएसपी बीबी तिर्की ने मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन उन्होंने करीब एक वर्ष तक कोयला तस्करी से जुड़े किसी बिंदु पर जांच नहीं की. इस दौरान वे कोयला क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों की संपत्ति की जांच में जुट गये. 100 से अधिक लोगों को संपत्ति का ब्योरा देने के लिए नोटिस भेज दिया, जबकि संपत्ति की जांच करने से संबंधित सरकार का कोई आदेश ही नहीं था. जून, 2015 में डीएसपी ने कोयला तस्करी से संबंधित एक रिपोर्ट भी निगरानी के वरीय अधिकारियों को सौंपा, लेकिन जांच रिपोर्ट से निगरानी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए.
कोयला तस्करी की जांच से हटाये गये डीएसपी बीबी तिर्की
ठीक से जांच पूरी नहीं कर पा रहे थे डीएसपी नौ मई, 2014 से शुरू हुई मामले की जांच रांची. हजारीबाग सहित राज्य के दूसरे जिलों में हुई कोयला तस्करी की जांच से निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की को हटा दिया गया है. निगरानी के एक दूसरे अधिकारी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है, ताकि मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement