14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों ने बांटे 862 करोड़ बोनस

रांची: झारखंड में काम करनेवाली विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों को इस वर्ष बोनस के रूप में 862.11 करोड़ रुपये मिलेंगे. सबसे ज्यादा बोनस कोल इंडिया लिमिटेड ने दिया है. कंपनी ने झारखंड में अपने 102601 कर्मचारियों को 31500 रुपये के हिसाब से कुल 323.19 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिया है. वहीं, प्रति कर्मचारी […]

रांची: झारखंड में काम करनेवाली विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों को इस वर्ष बोनस के रूप में 862.11 करोड़ रुपये मिलेंगे. सबसे ज्यादा बोनस कोल इंडिया लिमिटेड ने दिया है. कंपनी ने झारखंड में अपने 102601 कर्मचारियों को 31500 रुपये के हिसाब से कुल 323.19 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिया है. वहीं, प्रति कर्मचारी बोनस देने के मामले में टाटा स्टील ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी ने अपने 18052 कर्मचारियों को बोनस के रूप में 180.5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. यानी औसतन प्रति कर्मचारी करीब एक लाख रुपये. इसके बाद बोकारो स्टील का नंबर है. बोकारो स्टील अपने 17000 कर्मियों को 30.67 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दे रहा है. यानी प्रति कर्मी औसतन 18040 रुपये का बोनस.

जम कर होगी खरीदारी : कंपनियों की ओर से दी गयी बोनस की राशि झारखंड के बाजारों में खर्च होगी. लोग दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली तक जम कर खरीदारी करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सोना-चांदी, मोबाइल और किचन अप्लाइंसेस कंपनियां भी इसके लिए तैयार हैं.

बाजार जानकारों ने झारखंड में इस साल त्योहारों के दौरान 1100 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है. इसमें बड़ा हिस्सा बोनस में आयी राशि का होगा. जानकारों का कहना है कि त्योहारों के दौरान झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों का बाजार लगभग 200 करोड़, ऑटोमोबाइल्स का 350 करोड़, ज्वेलरी का 350 करोड़ व अन्य चीजों का 200 करोड़ रुपये का हो सकता है.

किस कंपनी ने

कितना बोनस दिया

कंपनी कर्मी राशि (करोड़)

बोकारो स्टील 17000 30.67

कोल इंडिया 102601 323.19

टाटा स्टील (धनबाद) 5870 61.00

रेलवे (धनबाद मंडल) 19000 17.00

दामोदर वैली 6000 9.00

रेलवे (रांची मंडल) 5200 4.67

सेल (रांची) 400 0.58

टाटा स्टील 18052 180.5

टाटा मोटर्स (फाइनल नहीं) 5000 14.00

टिस्को ग्रोथ शॉप — 3.00

टेल्कॉन — 2.00

टीआरएफ — 1.00

लाफार्ज — 0.68

जेम्को — 0.75

टीएसपीडीएल — 0.80

तार कंपनी — 1.50

टाटा कमिंस — 3.20

टायो — 1.25

टिमकेन — 1.32

टीएमएल — 3.00

टिनप्लेट 1200 4.00

यूसील — 8.50

अन्य निजी कंपनियां — 190.50

कुल — 862.11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें