21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह का गठन कर आगे बढ़ें महिलाएं

फोटो : प्रशिक्षण देते संस्था के लोग व प्रशिक्षण में शामिल महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य नगरऊंटारी (गढ़वा). ओम साईं खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वावधान में सदर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र भवन स्थित पंचायत भवन में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित महिला […]

फोटो : प्रशिक्षण देते संस्था के लोग व प्रशिक्षण में शामिल महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य नगरऊंटारी (गढ़वा). ओम साईं खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वावधान में सदर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र भवन स्थित पंचायत भवन में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को समूह का गठन समूह के गठन से होने वाले लाभ, समूह के कार्य एवं दायित्व की जानकारी प्रशिक्षकों ने दी. प्रशिक्षक रागिनी सिंह ने सदस्यों को समूह का गठन करने की जानकारी देते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर महिलाएं स्वावलंबी बन सकती है. उन्होंने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का गठन कर उसके माध्यम से स्वरोजगार के लिए सिलाई कटाई, बुनाई, मुर्गी पालन, पापड़ बनाने, वाशिंग पाउडर बनाने सहित अन्य कार्यों को अपनाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रशिक्षक दिव्या सिन्हा ने कहा कि समूह से जुड़ने से महिलाओं का सामाजिक व आर्थिक स्तर में सुधार होगा. इससे उनका मानसिक विकास भी होगा. सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान करती है. प्रशिक्षण में सीएफटी के डायरेक्टर पवन कुमार सिंह, लेखापाल प्रदीप कुमार, कनीय अभियंता सुजीत कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार राम सहित 11 सहिया, सहायिका व बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें