14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें

सीएम के सचिव ने जिले के नोडल पदाधिकारियों को दिया निर्देश, कहा शिकायतों का निष्पादन नहीं करने पर होगी कार्रवाई सभी जिलों में बायोमिट्रिक अटेंडेस करना सुनिश्चित किया जाये रांची : मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने सभी जिले के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते […]

सीएम के सचिव ने जिले के नोडल पदाधिकारियों को दिया निर्देश, कहा
शिकायतों का निष्पादन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
सभी जिलों में बायोमिट्रिक अटेंडेस करना सुनिश्चित किया जाये
रांची : मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने सभी जिले के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें. वह मंगलवार को सूचना भवन स्थित सभागार में जन संवाद केंद्र में प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जिला के नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक कर रहे थे.
उन्होंने लातेहार और बोकारो में लंबित शिकायतों के निष्पादन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय सीमा के अंदर नोडल पदाधिकारी शिकायतों का निष्पादन करने में सक्षम नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगले मंगलवार तक भ्रष्टाचार की शिकायतों का निष्पादन करें तथा बुनियादी समस्याओं से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें.
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में बायोमिट्रिक अटेंडेंस कराना सुनिश्चित किया जाये, जो पदाधिकारी बायोमिट्रिक अटेंडेंस में रजिस्टर्ड नहीं होंगे, उनका वेतन रोकने के लिए जिला ट्रेजरी को आदेश दिया जाये. जन सुविधा केंद्र के संदर्भ में नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों के निष्पादन में तेजी लायें और यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित अवधि में लोगों के प्रमाण पत्रों के आवेदनों को निष्पादित किया जा सके.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभागीय स्तर की शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाने के आदेश दिया. बैठक में पीआरडी निदेशक अवधेश कुमार पांडेय,संयुक्त सचिव रणोंद्र कुमार, आइटी के यूएन सिंह समेत कई विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें