23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति : पूर्व से जमा आवेदन पत्र रद्द, फिर से जमा होंगे फॉर्म

एक साथ सभी जिलों में एक दिन होगी काउंसलिंग उर्दू शिक्षकों के लिए भी फिर से शुरू होगी प्रक्रिया 15 सितंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी, 18 को मिलेगा नियुक्ति पत्र रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू होगी. […]

एक साथ सभी जिलों में एक दिन होगी काउंसलिंग
उर्दू शिक्षकों के लिए भी फिर से शुरू होगी प्रक्रिया
15 सितंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी, 18 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू होगी. नियुक्ति को लेकर मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सभी जिलों को निर्देश भेज दिया गया है. सभी जिलों को 15 सितंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.
18 सितंबर को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पूर्व में नियुक्ति के लिए जमा आवेदन को रद्द कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन जमा करना होगा. पूर्व में पांच जून को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि चार-पांच जुलाई थी.
तीन जुलाई को मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया गया, जिसमें फिर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. कक्षा एक से पांच में दिसंबर 2014 तक के रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. 50 फीसदी पद पारा शिक्षक के लिए आरक्षित है. पारा और गैर पारा के पद में से 50 फीसदी पद महिला के लिए आरक्षित है. विद्यार्थी नियुक्ति के लिए एक से अधिक जिले में आवेदन जमा कर सकते हैं.
एक समान द्वितीय भाषावाले विद्यार्थी एक से अधिक जिला में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 18 जन जातीय व क्षेत्रीय भाषा को शामिल किया गया था. इनमें से कई भाषा एक से अधिक जिले में द्वितीय भाषा के रूप में शामिल हैं. आवेदन जमा करने के बाद इस नियुक्ति में एक अभ्यर्थी के लिए एक से अधिक जिला में चयनित होना मुश्किल होगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में एक तिथि में काउंसलिंग करने को कहा है, जिससे की अभ्यर्थी एक से अधिक जिला में काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे.
जमशेदपुर में उर्दूके सबसे अधिक पद
हिंदी सहायक शिक्षक के साथ-साथ उर्दू सहायक शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. उर्दू शिक्षकों के लगभग 3500 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. उर्दू शिक्षक के सबसे अधिक पद जमशेदपुर में हैं. उर्दू शिक्षकों के सबसे कम पद खूंटी में हैं. जमशेदपुर में कक्षा एक से पांच में उर्दू शिक्षक के 395 व खूंटी में 27 पद हैं.
धनबाद में सबसे अधिक पद
कक्षा एक से पांच में धनबाद में शिक्षकों के सबसे अधिक पद हैं. धनबाद में 906 पदों पर नियुक्ति होगी. शिक्षकों के सबसे कम पद लोहरदगा में हैं. लोहरदगा में 130 पद हैं. शिक्षक नियुक्ति के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जायेगा, जिन्होंने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) पास की हो.
ऐसे होगी अंकों की गणना
शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मैट्रिक, इंटर एवं शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को तीन से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा. इस गणना में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें