10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई की कार्ययोजना : गुमला

गुमला जिला : कार्य योजना1 : गुमला शहर की स्थिति पर रिपोर्ट. पांच दिन चलेगा अभियान. अलग अलग समस्या पर रिपोर्ट. लोगों की राय. बरसात में उत्पन्न होने वाली समस्या को निबटने के लिए नगर पंचायत कितना तैयार है.2 : बरसात में जल संचयन की तैयारी. किसानों में जागरूकता. एक्सपर्ट लोगों की राय. एनजीओ के […]

गुमला जिला : कार्य योजना1 : गुमला शहर की स्थिति पर रिपोर्ट. पांच दिन चलेगा अभियान. अलग अलग समस्या पर रिपोर्ट. लोगों की राय. बरसात में उत्पन्न होने वाली समस्या को निबटने के लिए नगर पंचायत कितना तैयार है.2 : बरसात में जल संचयन की तैयारी. किसानों में जागरूकता. एक्सपर्ट लोगों की राय. एनजीओ के प्रतिनिधि होंगे. पांच दिन रिपोर्ट छपे.3 : बरसात में हरेक दिन एक गांव की रिपोर्ट. बरसात में कैसे जी रहे लोग. किन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. एक या दो फोटो के साथ 300 वर्ड का न्यूज. 15 से 20 दिन अभियान. हरेक ब्लॉक से एक दिन न्यूज छपना है.4 : बरसात में कितने गांव टापू बन जाते हैं. इससे क्या समस्या उत्पन्न होती है. अब तक पुल क्यों नहीं बना. जनजीवन पर रिपोर्ट. एक दिन फ्रंट पेज और अन्य 10 से 15 दिन अलग अलग जगह का न्यूज अंदर पेज में छपे. 5. पंचायत चुनाव को लेकर हर पंचायत की स्थिति पर रिपोर्ट6. पूरी व अधूरी योजनाओं की स्थिति पर रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें