23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते की मांग को लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाला

फोटो: मोमबती जुलूस में शामिल ग्रामीणमुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजाइटकी. महुवाटोली व खोरखाटोली के ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर सोमवार की शाम को मोमबत्ती जुलूस निकाला. रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले निकाले गये मोमबत्ती जुलूस में शामिल लोग रास्ता दो के नारे लगा रहे थे. जुलूस महुवाटोली से निकल […]

फोटो: मोमबती जुलूस में शामिल ग्रामीणमुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजाइटकी. महुवाटोली व खोरखाटोली के ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर सोमवार की शाम को मोमबत्ती जुलूस निकाला. रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले निकाले गये मोमबत्ती जुलूस में शामिल लोग रास्ता दो के नारे लगा रहे थे. जुलूस महुवाटोली से निकल कर पावर हाउस तक जाकर महुवाटोली लौट गया. जुलूस में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि इटकी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित मेडिको सिटी के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. इससे महुवाटोली व खोरखाटोली के ग्रामीणों के लिए इटकी बाजार, रेलवे स्टेशन व रांंची जाने का रास्ता बंद हो जायेगा. ग्रामीण कैद होकर रह जायेंगे. इसी मांग को लेकर रास्ता बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अन्य अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा गया है. कार्यक्रम में गांव की मुखिया रोजदानी तिग्गा, बजरंग गोप, अटल केरकेट्टा, सुनील तिग्गा, विनय कच्छप, चेजरस केरकेट्टा, सलोनी तिग्गा, सदानंद खलखो, सुनीता केरकेट्टा, दिनेश गोप, जगन्नाथ बैठा, सागर गोप, लुकस तिग्गा, आरोही व सुशीला सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें