14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया के लिए जलमीनार में तालाबंदी

फोटो : जलमीनार के मुख्य दरवाजे में की गयी तालाबंदी नहीं हुई शहर में जलापूर्ति (हेडिंग)परेशान रहे लोगइटकी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जलमीनार के मुख्य दरवाजे में तालाबंदी कर दी गयी है. इससे इटकी के शहरी क्षेत्र में सोमवार को जलापूर्ति नहीं हुई. सात जुलाई को भी जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी दी गयी है. […]

फोटो : जलमीनार के मुख्य दरवाजे में की गयी तालाबंदी नहीं हुई शहर में जलापूर्ति (हेडिंग)परेशान रहे लोगइटकी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जलमीनार के मुख्य दरवाजे में तालाबंदी कर दी गयी है. इससे इटकी के शहरी क्षेत्र में सोमवार को जलापूर्ति नहीं हुई. सात जुलाई को भी जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी दी गयी है. बताया गया कि जलमीनार में कार्यरत एक दैनिक मजदूर अफरोज सईद का गत 14 महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर अफरोज ने रविवार को जलमीनार में ताला जड़ दिया. तालाबंदी किये जाने व जलापूर्ति नहीं होने की सूचना पर विभाग के जेई सुरेश तिग्गा ने सोमवार को इटकी जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ बैठक की व इसका हल निकालने का प्रयास किया. इस क्रम में अफरोज को तत्काल पांच हजार रुपये की राशि दिये जाने की पेशकश की गयी, परंतु अफरोज ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए पूरी राशि की मांग पर अड़ गया. बैठक में समिति की अध्यक्ष निर्मला भेंगरा, रोजदानी तिग्गा, शम्स तबरेज, सईद अंसारी व पंचम महतो सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें