7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण बिल जनहित में नहीं : दयामनी बरला….ओके

-कोयलकारो जनसंगठन ने मनाया संकल्प दिवसतोरपा. कोयलकारो जनसंगठन ने रविवार को कोयलकारो पन बिजली परियोजन के विरोध में तपकारा शहीद स्थल पर संकल्प दिवस मनाया़ इस अवसर पर तपकारा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा सभा का आयोजन किया गया़ सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच […]

-कोयलकारो जनसंगठन ने मनाया संकल्प दिवसतोरपा. कोयलकारो जनसंगठन ने रविवार को कोयलकारो पन बिजली परियोजन के विरोध में तपकारा शहीद स्थल पर संकल्प दिवस मनाया़ इस अवसर पर तपकारा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा सभा का आयोजन किया गया़ सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की अध्यक्ष दयामनी बरला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा भूमि अधिग्रहण बिल जनहित में नहीं हैं़ इससे आदिवासियों व मूलवासियों का भला नहीं हो सकता़ भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. जनसंगठन के अन्य वक्ताओं ने कहा कोयलकारो जैसी परियोजना से क्षेत्र का भला नहीं हो सकता. इसके बनने से यहां के लोग उजड़ जायेंगे. सरकार एक साजिश के तहत बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से आदिवासी व मूलवासियों के उजाड़ना चाहती है़ सभा की अध्यक्षता जेम्स गुडि़या व संचालन अमृत गुडि़या ने किया़ इस अवसर पर अलेस्टर बोदरा, रेजन गुडि़या, विजय गुडि़या, जीवन हेमरोम, दुलार मुंडा, बेनेदिक्ता नवरंगी, जोलेन बरला आदि उपस्थित थे़ मालूम को कि पांच जुलाई 1995 को कोयलकारो परियोजन के शिलान्यास की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव तथा मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था. लोगों के विरोध के कारण सरकार ने शिलन्यास कार्यक्रम रद्द कर दिया था़ इसी के बाद प्रत्येक वर्ष कोयलकरो जनसंगठन द्वारा पांच जुलाई को संकल्प दिवस मनाया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें