रांची: महालया के दिन दुर्गाबाटी में महिषासुरमर्दिनी का मंचन किया जायेगा. शाम साढ़े छह बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नृत्यांगना रूपा डे के निर्देशन में यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.इसमें वीरेंद्र भद्र द्वारा प्रस्तुत पर कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम लगभग डेढ़ से दो घंटे तक चलेगा.
हिनू में निकलेगी प्रभात फेरी
महालया के दिन श्री हिनू पूजा कमेटी (बंगाली मंडप) से शुक्रवार चार अक्तूबर को सुबह पांच बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें महिला व पुरुष बांग्ला वेश भूषा में शामिल होंगे. शाम में साढ़े सात बजे से महिषासूरमर्दिनी का मंचन किया जायेगा.
सपना मोईत्र के तत्वावधान में उदबोधिनी संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. इसमें सोनाली, सुषमिता, ईला,गौरी, शुक्ला, पुष्पांजलि व अभिमन्यू हिस्सा लेंगे. वहीं मानव बनर्जी,अनिराज दास, व गौरीमा घोष की ओर से स्लोगान प्रस्तुत किया जायेगा. मालविका व श्रवणी के तत्वावधान में मां दुर्गा के गाने के उपर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. मंच का संचालन अतनू करेंगे. यह जानकारी दीप्ति शिखा गुहा ने दी.