भारत-अमेरिका संबंधोंं में होगा नयी ऊर्जा का संचारएजेंसियां, नयी दिल्लीअमेरिका को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि रिश्तों में नयी ऊर्जा का संचार होने से द्विपक्षीय संबंध आनेवाले समय में और बेहतर बनेंगे. मोदी ने ट्विट किया, ‘भारत और अमेरिका के बीच संबंध समय की कसौटी पर परखे हुए और साझे मूल्यों से जुड़े हैं. हम दोनों विविधतापूर्ण लोकतंत्र हैं और हमें अपने लोकतांत्रिक ढांचे पर काफी गर्व है.’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में नयी ऊर्जा के संचार होने के प्रति मैं काफी उत्साहित और आश्वस्त हूं. हमारे आर्थिक संबंध काफी मजबूत और सांस्कृतिक रिश्ते विविधतापूर्ण हैं. पिछले वर्ष मैं अमेरिका गया था और इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आये और वह हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बननेवाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने.’ मोदी ने कहा कि जहां तक अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूती प्रदान करने का प्रश्न है, इन दोनों यात्राओं के दौरान काफी प्रगति हुई है.उल्लेखनीय है कि अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस चार जुलाई को मनाता है. इसी दिन 1776 में अमेरिका ने स्वतंत्रता के घोषणापत्र को मंजूरी प्रदान की थी. इसके तहत 13 अमेरिकी कॉलोनियों ने अपने आपको एक नया राष्ट्र घोषित किया था, जिसके बाद वे ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा नहीं रह गये थे.कोट’भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों से हमारे देशों और दुनिया के लोगों को लाभ होगा. मैं आशावान हूं कि हमारे रिश्ते आनेवाले समय में और बेहतर होने जा रहे हैं.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री ने अमेरिका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, जतायी उम्मीद
भारत-अमेरिका संबंधोंं में होगा नयी ऊर्जा का संचारएजेंसियां, नयी दिल्लीअमेरिका को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि रिश्तों में नयी ऊर्जा का संचार होने से द्विपक्षीय संबंध आनेवाले समय में और बेहतर बनेंगे. मोदी ने ट्विट किया, ‘भारत और अमेरिका के बीच संबंध समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement