13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2030 तक भारत बनेगा विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति : सीएमडी

पोलैंड में फिक्की के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया उद्योगपतियों से आह्वान किया कि मेक इन इंडिया में अधिकाधिक निवेश करें रांची : मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने 14 से 16 जून के दौरान पोलैंड में थे. उन्होंने कोयला खनन, सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी), कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय […]

पोलैंड में फिक्की के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया
उद्योगपतियों से आह्वान किया कि मेक इन इंडिया में अधिकाधिक निवेश करें
रांची : मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने 14 से 16 जून के दौरान पोलैंड में थे. उन्होंने कोयला खनन, सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी), कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया.
पोलैंड में 15 जून को आयोजित इंडो-पॉलिश बिजनेस फोरम के प्लेनरी सेशन में श्री त्यागी ने कहा कि भारत विश्व के वृहत विकासशील बाजारों तक अपनी पहुंच उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने पोलैंड के उद्योगपतियों से आह्वान किया कि मेक इन इंडिया में अधिकाधिक निवेश करें. भारत प्रमुख सुधारों की दहलीज पर है और वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
श्री त्यागी ने कहा कि पोलैंड और भारत के बीच सहयोग और आपसी निवेश का दीर्घकालीन संबंध रहा है. पोलैंड को निर्यात करने के लिए भारत तेजी से अपने व्यापारिक मामलों एवं सेवाओं को परिष्कृत और उन्नत कर रहा है.
इस इंडो-पोलिस बिजनेस फोरम में पोलैंड में भारत के राजदूत अजय बिसारिया, पोलैंड सरकार के आर्थिक मंत्रालय में आर्थिकी विभाग के राज्य सचिव जर्जी विटोल्ड पिएटेर विक्जी, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सचिव, डीआइपीपी अमिताभ कांत एवं पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एंड्रेजेज अरेंडास्र्की ने भाग लिया था.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोलैंड के स्थानीय कारोबारियों के साथ आपसी द्विपक्षीय सहयोग के मामलों पर बातचीत करने के लिए 16 जून को कैटोविस गया था. इस दौरान दोनों देशों द्वारा मिल कर काम करने के लिए बहुत से मामलों को चिह्न्ति किया गया. श्री त्यागी ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का नेतृत्व किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें