10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण का एक फीसदी पौधारोपण पर : गडकरी

एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत के 90,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को हरित गलियारे में तब्दील करने के लिए सरकार जल्द ही एक महत्वाकांक्षी नीति लागू करेगी. इसके तहत सड़क निर्माण लागत का एक प्रतिशत पौधा रोपने पर खर्च किया जायेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी कार्य […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत के 90,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को हरित गलियारे में तब्दील करने के लिए सरकार जल्द ही एक महत्वाकांक्षी नीति लागू करेगी. इसके तहत सड़क निर्माण लागत का एक प्रतिशत पौधा रोपने पर खर्च किया जायेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी कार्य को पूरा करने के लिए 1,000 ठेकेदारों की एक फौज तैयार करने की योजना बनायी है.कचरा प्रबंधन पर एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि उनकी अपनी नर्सरियां होंगी. वे नये पेड़ लगायेंगे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर हरा-भरा क्षेत्र तैयार करेंगे. गडकरी ने कहा कि यदि सड़क निर्माण की लागत करीब एक लाख करोड़ रुपये आती है, तो 1,000 करोड़ रुपये वनीकरण पर खर्च किया जायेगा. किसी खास क्षेत्र में पौधा रोपण वहां की मिट्टी के अलावा जलवायु एवं फसल घटनाक्रमों के मुताबिक होगा. महाराष्ट्र में कोंकण हापुस के लिए प्रसिद्ध है. इसलिए हम वहां हापुस के पेड़ लगायेंगे. इसी तरह छत्तीसगढ़ में हम इमली के पेड़ लगा सकते हैं. सड़क मार्गों के बीच हम गुलाब जैसे फूलों के पौधे लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के अलावा सरकार पेड़ गिराने के खिलाफ है. पेड़ एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कनाडा से प्रौद्योगिकी आयात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें