10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार भारतवशिंयों को आप्रवासी सम्मान

न्यू यॉर्क. अमेरिका के शीर्ष वकील प्रीत भराडा सहित चार भारतीय अमेरिकी उन 38 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल प्रतिष्ठित ‘ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ पुरस्कार से नवाजा गया है. न्यू यॉर्क स्थित प्रतिष्ठित कार्नेगी कॉरपोरेशन द्वारा इस शीर्ष वार्षिक पुस्कार से सम्मानित हुए अन्य भारतीयों में हार्वर्ड कॉलेज में डीन […]

न्यू यॉर्क. अमेरिका के शीर्ष वकील प्रीत भराडा सहित चार भारतीय अमेरिकी उन 38 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल प्रतिष्ठित ‘ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ पुरस्कार से नवाजा गया है. न्यू यॉर्क स्थित प्रतिष्ठित कार्नेगी कॉरपोरेशन द्वारा इस शीर्ष वार्षिक पुस्कार से सम्मानित हुए अन्य भारतीयों में हार्वर्ड कॉलेज में डीन राकेश खुराना, लीडरशिप एंड डेवलपमेट की प्रोफेसर मरविन बोवर, मिक की उपाध्यक्ष और कार्यकारी सम्पादक मधुलिका सिक्का और प्रतिष्ठि चिकित्सक, प्रोफेसर और लेखक अब्रहाम वर्गीस हैं. भराडा ने कहा ‘अभी भी अमेरिका सपने जैसा कुछ है और मैंने यह सपना देखा, मैंने इसे जीया और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं हमेशा यह देखता रहूं. मुझे मेरी भारतीय विरासत और अपनी अमेरिकी जड़ों दोनों पर गर्व है. ग्रेट इमिग्रेंट्स पाकर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. आप्रवासी सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो और लोकतंत्र को मजबूत किया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें