10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्ते के नाम से आधार कार्ड बनवानेवाला गिरफ्तार

भिंड. पुलिस ने यहां आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी के सुपरवाइजर को अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया है. भिंड के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने शुक्रवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर उमरी कस्बे में आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी में कार्यरत सुपरवाइजर आजाम खान […]

भिंड. पुलिस ने यहां आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी के सुपरवाइजर को अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया है. भिंड के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने शुक्रवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर उमरी कस्बे में आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी में कार्यरत सुपरवाइजर आजाम खान (35) को गिरफ्तार किया. आधार कार्ड संख्या 5485 5000 8000 में इस कुत्ते का फोटो सहित विवरण टॉमी सिंह पिता शेरू सिंह, लिंग पुरुष और जन्मतिथि 26.11.2009 दर्ज है. उन्हांेने कहा कि इस मामले में स्थानीय निवासियों ने उमरी पुलिस थाने में शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया कि लोगों को आधार कार्ड के पंजीयन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि एजेंसी जानवरों की नाम पर आधार कार्ड बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें