Advertisement
रिम्स कॉटेज में खुलेआम घूम रहा कैदी, चिकित्सक मेहरबान
अजय दयाल रांची : लाखों की ठगी और कई बैंकों को चूना लगाने के आरोपी राजेंद्र सिंह को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल में उसने बीमारी का हवाला दिया था, जिसके बाद उसे रिम्स में भरती कराया गया था. वहां उसे कॉटेज नंबर सात में शिफ्ट किया गया था. लेकिन, आरोपी […]
अजय दयाल
रांची : लाखों की ठगी और कई बैंकों को चूना लगाने के आरोपी राजेंद्र सिंह को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल में उसने बीमारी का हवाला दिया था, जिसके बाद उसे रिम्स में भरती कराया गया था.
वहां उसे कॉटेज नंबर सात में शिफ्ट किया गया था. लेकिन, आरोपी वहां आराम की जिंदगी जी रहा है. ठगी का आरोपी न सिर्फ कॉटेज, बल्कि पूरे रिम्स परिसर में चहलकदमी करता नजर आता है.
उसे रोकनेवाला वहां कोई नहीं है. आरोपी कभी भी वहां से फरार हो सकता है. पीठ दर्द की शिकायत के बाद उसे 28 जून को कॉटेज में डॉ सीबी सहाय की देखरेख में भरती कराया गया है. खबर है कि कॉटेज के सभी मरीजों की फाइल वहां रहती है, लेकिन इस कैदी की फाइल डॉक्टर खुद अपने पास रखते हैं. उसे क्या दवा चल रही है, इसकी जानकारी वहां की नर्सो को नहीं, बल्कि चिकित्सक ही रखते हैं.
ज्ञात हो कि इस कैदी पर कई बैंकों से लाखों रुपये के गबन का आरोप है. आरोप है कि राजेंद्र सिंह ने जमीन की फरजी कागजात दिखा कर एक बैंक से कर्ज लिया, लेकिन ऋण नहीं चुकाया. इसके बाद बैंक ने उसके आवास साईं प्लेस की नीलामी की घोषणा की.
इतना ही नहीं पंडरा में एक जमीन को लेकर अपने भाई के साथ हुए विवाद में अपराधियों से फायरिंग का भी आरोप कैदी पर है. पंडरा की उसी जमीन के आधार पर कर्ज उसने लिया था, फिर बिल्डर को अपार्टमेंट बनाने के लिए दे दिया था. जब बिल्डर ने अपार्टमेंट तैयार कर फ्लैट बेचना चाहा, तो बैंक ने बिल्डर को बताया कि जमीन पर बैंक से कर्ज लिया गया है. रुपया वापस नहीं करने के कारण यह जमीन बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है. कैदी अन्य कई गंभीर आरोप लगे हैं.
पर यह भी आरोप है कि उसने एक बैंक व प्राइवेट फाइनेंसर से कर्ज लेकर कोडरमा में 12 डंपर खरीदा. उसके बाद नंबर बदल कर सभी को बेच दिया. इस संबंध में कोडरमा में भी केस दर्ज है. कोडरमा से कई बार बरियातू थाने में वारंट आया, वह पैसे के बल पर वारंट को दबा कर बचता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement