रांची: मद्रास हाइकोर्ट की जस्टिस आर भानुमती झारखंड हाइकोर्ट की नयी चीफ जस्टिस होंगी. इनकी नियुक्ति संबंधी संचिका पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हस्ताक्षर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार अगले एक-दो दिनों में नियुक्ति वारंट जारी हो जायेगा.
जस्टिस भानुमति झारखंड हाइकोर्ट की दूसरी महिला चीफ जस्टिस होंगी. जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्र इनसे पहले चीफ जस्टिस के पद पर काम कर चुकी हैं. जस्टिस प्रकाश टाटिया के रिटायर होने के बाद से यहां चीफ जस्टिस का पद रिक्त है. जस्टिस टाटिया चार अगस्त को रिटायर हुए थे. जस्टिस भानुमती के योगदान देने के बाद झारखंड में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 11 हो जायेगी. यहां पर चीफ जस्टिस समेत न्यायाधीशों के 20 पद सृजित हैं.
फिलहाल यहां पर 10 न्यायाधीश कार्यरत हैं. जस्टिस भानुमती का जन्म 20 जुलाई 1955 को हुआ. इन्होंने सात जनवरी 1981 से वकालत शुरू की. वर्ष 1988 में जिला न्यायाधीश बनने के बाद कोयंबटूर व वेल्लौर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर काम किया. तीन अप्रैल 2003 को जस्टिस भानुमती ने मद्रास हाइकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर योगदान दिया.