रांची: राजधानी में हो रही लगातार बारिश से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण बाधित हुआ. बारिश के कारण पंडाल का निर्माण कर रहे कारीगर परेशान हैं. पंडालों का उद्घाटन होने में मात्र कुछ दिन बाकी है.
कई पंडालों में तो बांस बांधने का काम भी पूरा नहीं हुआ है. पंडाल निर्माण में जुटे कारीगर अशोक ने बताया कि बारिश में बांस पर चढ़ना मुश्किल है. पंडाल तैयार करने के लिए वक्त काफी कम रह गया है. हमलोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि कुछ दिनों के लिए बारिश बंद हो जाये. बारिश में अंदर सजावट का काम किया जायेगा.
जैसे ही बारिश बंद होगी, युद्ध स्तर पर काम शुरू करना होगा. बड़े पूजा आयोजक वैकल्पिक व्यवस्था कर किसी तरह पंडाल निर्माण का काम आगे बढ़ा रहे हैं. बारिश से मूर्तिकार भी परेशान हैं. प्रतिमा सूखने में समय लग रहा है. इससे रंग लगाने का काम प्रभावित हो रहा है.