शोध व ज्ञान के लिए बनेगा हबसंवाददाता रांचीविज्ञान व प्रावैधिकी परिषद की बैठक चिरौंदी, मोरहाबादी स्थित विज्ञान केंद्र में हुई. विभागीय सचिव एल ख्यांगते की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिषद के प्रभारी उमेश कुमार सहित विभिन्न स्टेक होल्डर शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य विज्ञान केंद्र में केंद्रीय सहायता से बननेवाले इन्नोवेशन हब संबंधी डीपीआर के लिए सुझाव लेना था. बैठक में उद्योगों के प्रतिनिधि, स्थानीय लोग व कुछ इन्नोवेटर्स (नया इजाद करने वाले) भी शामिल थे. इनके दिये सुझाव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा. केंद्र के निर्देश पर ही यह बैठक बुलायी गयी थी. इन्नोवेशन हब में नर्सरी से लेकर पीजी तक के विद्यार्थी नयी चीज, थ्योरी या जानकारी के बारे सोच सकेंगे. उन्हें प्रेरित कर ऐसा करने में सक्षम बनाया जायेगा. हब में विभिन्न मॉडल व उपकरणों सहित उद्योग जगत से जुड़ी शोध संबंधी जानकारी समझने में मदद के लिए विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे. इन्नोवेशन हब की प्रोजेक्ट लागत 1.8 करोड़ रुपये है. इसमें 90 लाख रु राज्यांश तथा 90 लाख केंद्रीय सहायता के तौर पर होगा. दरअसल यह हब शोध व किसी संबंधित विषय की जानकारी के आदान-प्रदान करने का केंद्र होगा. यहां नयी वैज्ञानिक समझ विकसित होगी.
BREAKING NEWS
इन्नोवेशन हब की डीपीआर के लिए बैठक
शोध व ज्ञान के लिए बनेगा हबसंवाददाता रांचीविज्ञान व प्रावैधिकी परिषद की बैठक चिरौंदी, मोरहाबादी स्थित विज्ञान केंद्र में हुई. विभागीय सचिव एल ख्यांगते की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिषद के प्रभारी उमेश कुमार सहित विभिन्न स्टेक होल्डर शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य विज्ञान केंद्र में केंद्रीय सहायता से बननेवाले इन्नोवेशन हब संबंधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement