श्रीनगर. सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ईमानदारी से पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध चाहती है, लेकिन पाकिस्तान को भी अपने रुख पर विचार करना होगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमने शपथग्रहण समारोह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के) के दिन से ही अपना इरादा स्पष्ट कर दिया था. अगर हमारी मंशा संबंधों को बेहतर बनाने की नहीं होती, तो शायद हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया होगा.’ गृह मंत्री दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. सिंह ने कहा कि भारत की तरफ से ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है कि पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ हमारे दोस्ताना संबंध हों. उन्होंने कहा, ‘अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री) बार-बार कहा करते थे कि हम अपने मित्र बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं. हम भी इसमें विश्वास करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं लायेंगे, लेकिन पाकिस्तान को भी इस पर विचार करना होगा.’
हम पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसी देशों से दोस्ताना संबंध चाहते हैं : राजनाथ
श्रीनगर. सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ईमानदारी से पाकिस्तान समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध चाहती है, लेकिन पाकिस्तान को भी अपने रुख पर विचार करना होगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमने शपथग्रहण समारोह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के) के दिन से ही अपना इरादा स्पष्ट कर दिया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement