Advertisement
चावला पर हमला मामले में मिले अहम सुराग
रांची: शराब कारोबारी और होटल व्यवसायी अनूप चावला पर हमला कराने के पीछे किस आपराधिक गिरोह का हाथ है, पुलिस को इसका सुराग मिल गया है. गिरोह का सरगना कौन है और उसमें कौन-कौन अपराधी शामिल हैं, पुलिस ने इसकी जानकारी एकत्र कर ली है. जिस गिरोह पर पुलिस को आशंका है, उसके सदस्यों की […]
रांची: शराब कारोबारी और होटल व्यवसायी अनूप चावला पर हमला कराने के पीछे किस आपराधिक गिरोह का हाथ है, पुलिस को इसका सुराग मिल गया है. गिरोह का सरगना कौन है और उसमें कौन-कौन अपराधी शामिल हैं, पुलिस ने इसकी जानकारी एकत्र कर ली है. जिस गिरोह पर पुलिस को आशंका है, उसके सदस्यों की पहचान कर ली गयी है. गिरोह के सभी सदस्य रांची के हैं और उसका सरगना कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला है. जेल से निकलने के बाद वह कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसका संबंध जमशेदपुर और धनबाद के अपराधियों से भी है.
पुलिस ने गिरोह के सभी लोगों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मामले में पुलिस को सिर्फ शूटर की पहचान करना बाकी रहा गया है, जिसने अनूप चावला पर फायरिंग की थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. अपराधियों ने किस कारण से अनूप चावला पर फायरिंग की थी, इसके संबंध में पुलिस को कुछ जानकारियां मिली है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि गत सोमवार की रात कडरू मोड़ के पास अपराधियों ने अनूप चावला पर फायरिंग की थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले थे. घटना के बाद अनूप चावला के चालक ने अपराधियों का पीछा भी किया था, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे थे. घटना के बाद एसएसपी प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है. टीम की ओर से अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी जारी है.
शूटरों की बाइक होने पर पुलिस को संदेह
चुटिया पुलिस ने गत मंगलवार को कृष्णापुरी से लावारिस बाइक बरामद की थी. बरामद बाइक के बारे भी बुधवार को पुलिस ने जानकारी एकत्र की. पुलिस को घटना के दिन जिस बाइक का नंबर बताया गया था, उस बाइक और बरामद बाइक के नंबर में काफी समानता है. बरामद बाइक की दावेदारी अब तक किसी ने नहीं की है. घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों ने भी पुलिस को बताया कि बरामद बाइक वही है, जिस पर सवार होकर अपराधी पहुंचे थे.
चावला की स्थिति स्थिर
अपराधियों की ओर से की गयी फायरिंग में घायल अनूप चावला की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें वेंटीलेटर पर आइसीयू में रखा गया है. मेडिकल डायरेक्टर संजय कुमार के अनुसार चावला को कल से वेंटीलेटर से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement