10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर या दिसंबर में पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं : मुख्य सचिव

वरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नवंबर या दिसंबर 2015 में पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि तय समय […]

वरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नवंबर या दिसंबर 2015 में पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के अंदर मतदाता सूची तैयार करें. मुख्य सचिव बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी उपायुक्तों के साथ पंचायत चुनावों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है. राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने कहा कि पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न किये जायेंगे, लेकिन दो चरणों के बीच पांच-सात दिनों का अंतराल होगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि जिला में पंचायत चुनाव के विभिन्न फेजों से संबंधित प्रस्ताव उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक सम्मिलित रूप से भेजें, ताकि चुनाव कार्य में सुरक्षाबल सहित मतदान कर्मियों को लगाया जा सके. इस कार्य में पारा टीचर और रोजगार सेवकों को लगायें, लेकिन ध्यान रहे कि इससे मिड डे मील प्रभावित न हो. श्री बसंत ने कहा कि वार्ड वार मतदाता सूची आवश्यक है. अत: इसे सभी जिला गंभीरता से ले. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फील्ड ऑफिसर के कार्यों की निरंतर समीक्षा करें. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें