एजेंसियां, मेडन (इंडोनेशिया) इंडोनेशियाई वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरनेवालों की संख्या बुधवार को 142 हो गयी. यह विमान सैन्यकर्मियों और उनके परिजनों को लेकर जा रहा था. सुमात्रा द्वीप में स्थित मेडन शहर के एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह विमान शहर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हरक्युलिस सी-130 नामक यातायात विमान था. इस दुर्घटना में इमारतें ध्वस्त हो गयी और कारों से आग की लपटें निकलने लगीं. 51 साल पुराना ये विमान भी इस घटना में पूर्णतया ध्वस्त हो गया केवल इसके पीछे का हिस्सा ही इस दुर्घटना में बचा है. विमान में यात्रा कर रहे अधिकतर लोग सुमात्रा के पास के एक द्वीप के थे. इस विमान में 122 लोग मौजूद थे, जिनमें से अधिकतर सैन्यकर्मी और उनके परिजन थे. वायुसेना ने बताया कि विमान में यात्रा कर रहे लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा. अभी यह साफ नहीं है कि इस दुर्घटना से जमीन पर कितना नुकसान हुआ और कितने लोगों की मौत हुई है, लेकिन पुलिस ने बुधवार को बताया कि मरने वालों की कुल संख्या 142 हो गयी है.
BREAKING NEWS
इंडोनेशियाई सैन्य विमान हादसे में मृतकों की संख्या 142 हुई
एजेंसियां, मेडन (इंडोनेशिया) इंडोनेशियाई वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरनेवालों की संख्या बुधवार को 142 हो गयी. यह विमान सैन्यकर्मियों और उनके परिजनों को लेकर जा रहा था. सुमात्रा द्वीप में स्थित मेडन शहर के एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह विमान शहर के एक रिहायशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement