फोटो 1 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीफोटो 2 प्रशिक्षण देने आये हैदराबाद के सीआरपीमहिला समूहों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजनखूंटी . राष्ट्रीय आजीविका मिशन खंूटी द्वारा रनिया प्रखंड की महिला समूहों को सशक्त किया जायेगा. उन्हें स्वावलंबी बनाया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को बाहय सामुदायिक संसाधन ड्राइव द्वारा खूंटी के राजस्थान भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन राज्य एंकर पर्सन बी प्रभाकर ने किया. श्री प्रभाकर ने कहा कि सरकार की योजना रनिया प्रखंड के महिला समूहों को सशक्त करना है. महिलाओं के विकास से ही परिवार में खुशियां संभव है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिला समूहों को सशक्त करनेवाले हैदराबाद (सर्प) के सीआरपी को वहां (रनिया) की स्थिति व आंकड़ा से रूबरू कराना है, ताकि महिला समूहों तक ये लोग सही ढंग से पहुंच सके और विकास की राह उनके बीच खोल सके. राज्य प्रोग्राम अधिकारी रामराय बानरा ने कहा कि सभी बीआरपी भारत सरकार के सर्प (हैदराबाद) के हैं, जो 15 दिनों तक एक गांव में रह कर महिला समूहों को सशक्त करने के बाबत उन्हें जागरूक करेंगे. फिर दूसरे गांव में यह अभियान शुरू होगा. डीपीएम रीता सिंह, बीरबल ठाकुर एवं अजीत सुशील बॉ (दोनों जिला प्रबंधक) ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डीपीओ विनय कुमार, एलडीएम अरुण गुप्ता, प्रमुख खूंटी बेरनादेत टूटी व प्रमुख रनिया बिराजमुनी सुरीन सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आजीविका मिशन महिला समूहों को दिखायेगा स्वालंबन की राह (भाग दो)
फोटो 1 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीफोटो 2 प्रशिक्षण देने आये हैदराबाद के सीआरपीमहिला समूहों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजनखूंटी . राष्ट्रीय आजीविका मिशन खंूटी द्वारा रनिया प्रखंड की महिला समूहों को सशक्त किया जायेगा. उन्हें स्वावलंबी बनाया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को बाहय सामुदायिक संसाधन ड्राइव द्वारा खूंटी के राजस्थान भवन में प्रशिक्षण का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement