एआइपीएफ के अभियान का पहला चरण संपन्न वरीय संवाददातारांची. ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ) ने मंगलवार को हूल दिवस को भूमि अधिकार और श्रम अधिकार के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाया़ इसी के साथ गत 23 मार्च से 30 जून तक चले राष्ट्रीय जन अभियान का प्रथम चरण संपन्न हो गया. 25 से 30 जून तक चले लोकतंत्र बचाओ झारखंड बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को महेंद्र सिंह भवन में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस मौके पर माले के राज्य सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि आज फिर वही हालात बन गये हैं जो 160 साल पहले हूल के समय थे़ उस समय इस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही थी, आज भी जमीन लूटी जा रही है. कार्यक्रम को नदीम खान, अलोका कुजूर, अपर्णा, एक्टू के सुखदेव प्रसाद व झाजसम की ज्योति रानी सिंकू व उर्मिला टुडू इत्यादि ने संबोधित किया. आंदोलनकारी ताकतों को एकजुट किया जायेगाकुटे व अन्य गांवों को किसी सूरत में न उजाड़ा जाये़ इन्हें उजाड़ कर विधानसभा का निर्माण अलोकतांत्रिक, अमानवीय और गैर कानूनी है़ फोरम इस सवाल पर जन प्रतिवाद तेज करेगा़ ग्रेटर रांची व नगड़ी में भी आदिवासियों, किसानों को विस्थापित किये जाने के सवाल पर आंदोलनकारी ताकतों को फोरम एकजुट करेगा़
BREAKING NEWS
भूमि अधिकार व श्रम अधिकार दिवस के रूप में मनाया हूल दिवस
एआइपीएफ के अभियान का पहला चरण संपन्न वरीय संवाददातारांची. ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ) ने मंगलवार को हूल दिवस को भूमि अधिकार और श्रम अधिकार के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाया़ इसी के साथ गत 23 मार्च से 30 जून तक चले राष्ट्रीय जन अभियान का प्रथम चरण संपन्न हो गया. 25 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement